15/10/15

ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे

Global hand Washing day

ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे

ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे

संक्रमण से होने वाली बीमारियों 
जैसे हैजालीवर की बीमारियाँ
श्वसन तंत्र के संक्रमण आदि

से बच्चों को बीमार होने से 

बचाया जा सकता है।
ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे -
विश्व हस्त-शुद्धि दिवस
साबुन द्वारा भली भाँती रूप से हाथ धोने से आश्चर्यजनक रूप से उन बच्चों को बीमार होने से बचाया जा सकता है जो कि अक्सर बीमार होते रहते हैं। साफ-सुथरे हाथ जिंदगी बचाते हैं।

भोजन या किसी भी आहार और पेय से पूर्व-पश्चात हाथों को साबुन से जरूर धोना चाहिए। साफ पानी से साबुन से हाथों से साफ करने की महत्ता खासकर बच्चों में, समाज को बदलने का एक प्रभावशाली उपाय है। यह बहुत आवश्यक है कि बच्चों को हाइजेनिक प्रेक्टिस (साफ सफाई की आदत) जैसे भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने आदि के बारे में जागरूक किया जाए। जिससे कि उनमें संक्रमण से होने वाली बीमारियों, जैसे हैजा, लीवर की बीमारियाँ, श्वसन तंत्र के संक्रमण आदि को रोका जा सके। 

यह अभियान स्वच्छ पानी में साबुन से हाथ धोने के विषय में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है।