एच7एन9
एवियन ईन्फ्लूएंजा
का जानलेवा रूप-एच7एन9
(मानवों के लिए प्राणघातक बनने के लिए निर्धारित)
एच5एन1, अर्थात बर्ड फ्लू का नया प्रतिद्वंदी जिसमें अगली
वैश्विक महामारी का कारण बनने का सामर्थ्य है।
एच7एन9 तीन वर्ष पूर्व लोगों में दिखाई दिया था, इसमें बर्ड
फ्लू की बहुत सी विशेषताऐं हैं, किन्तु कुछ विशेष कुँजीगत भिन्नताओं की वजह से
इसे इंगित करना अधिक मुश्किल हैं। तब, जबकि यह पोल्ट्री फॉर्म में खामोशी से विचरण
कर रहा होता है।
एच7एन9 ने जन स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान सबसे पहले मार्च 2013 में आकर्षित किया था, जब इसके प्रथम मानव प्रकरण चीन में सामने आए थे। बुखार, तीक्ष्ण श्ववषन समस्याओं के लक्षण तथा बहुधा मृत्यु में परिणति, मुख्यतः बुजुर्गों में जो पहले से ही अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित थे जैसे मधुमेह, हृदय रोग या मोटापा। तब से, हर वर्ष शीत ऋतु में, दिसम्बर तथा मई के बीच इसके प्रकरणों में उछाल देखा जा रहा है।
इस वर्ष के मार्च
महीने से एच7एन9 की निश्चित पहचान 750 मानव प्रकरणों में हुई है, जिनमें लगभग
295 मौतों का जिम्मेदार इस वायरस को ठहराया गया है। इसके प्रकोप के तीन वर्षीय
अंतराल के सभी संक्रमण दक्षिणी तथा पूर्वी चीन के ग्वांगडोंग तथा झिंग्ज्यान
प्रांत में केन्द्रित हैं। चीन के अलावा सिर्फ तीन प्रकरण दिखाई दिए हैं, दो कनाडा
तथा एक मलेशिया में और सभी संक्रमित मनुषय हाल ही में चीन के दौरे से लौटे थे।
बढ़ते संक्रमण के
सभी प्रकरणों में एक विशेष समानता है, समस्त रोगियों का पोल्ट्री से सम्बन्घ,
विशेषकर चीन में जीवित पक्षियों का फलते फूलते बाजार से।
लेकिन एक असामान्य
लक्षण भी है - कोई भी पक्षी इस वायरस से नहीं मर रहा है।
समानताऐं
इस लेख के पूर्व लेखों के अनुसार एच5एन1 प्रथम एवियन वायरस है
जिससे लोग वाकई बीमार पड़ रहे थे। हकीकत में यह आधे से भी ज्यादा संक्रमित रोगियों
के प्राण हरण कर रहा है।
एच7एन9 भी अब यही कहर ढाने में कामयाब
है। यह वायरस मानव श्वषन तंत्र की वाहिनियों के कई विशेष फुफ्फुसीय, अल्वॉयलर तथा ब्रोंकाइल
कोशिकाओं से जुड़ कर उन्हें संक्रमित करने में कामयाब रहा है।
यह नया वायरस जितने लोगों को संक्रमित करता है, उनमें से लगभग एक तिहाई
के प्राण ले लेता है। यह मृतक संख्या बर्ड फ्लू (एच5एन1) की आधी है, लेकिन तीन साल
में इस वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या, 19 साल के कुल बर्ड फ्लू संक्रमित
रोगियों के बराबर है, 1997 से अब तक।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें