21/03/18

आयुष्मान भारत Modi Care


आयुष्मान भारत

मोदीकेयर


स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र

भारत में लोगों के घरों के निकट डेढ़ लाख (1.5 लाख)  स्वास्थ्य  एवं आरोग्य केन्द्र खोले जाऐंगे।
इन केंद्रों पर असंक्रामक रोगों, मातृ स्वास्थ्य  और  बाल स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ व्यापक स्वाथ्य देखभाल की सुविधाऐं उपलब्ध होंगी।
यह केंद्र आवश्यक दवाऐं और जाँच की सुविधाऐं निःशुल्क देंगे।
निजि क्षेत्र और मानव कल्याण से संबंधित संस्थाऐं इन केंद्रों को अपना सकती हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

इस योजना के अंतर्गत दस करोड़ (10 करोड़) निर्धन और असुरक्षित भारतीय परिवार आएंगे, जो कि पचास करोड़ व्यक्तियों के लगभग है।
प्रत्येक परिवार हेतु पाँच लाख तक का चिकित्सीय व्यय इस योजाना से वहन होगा जो कि चिकित्सीय बीमे से जुड़ होगा।
इसके अन्तर्गत चौवीस-24 नए सरकारी अस्पताल तथा चिकित्सीय संस्थान-मेडीकल कॉलेज निर्मित किए जाएंगे, जहाँ निःशुल्क रोगोपचार की सुविधा होगी।





आयुष्मान भारत योजना या मोदीकेयर 

भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना हैं, जिसे 1 अप्रैल, 2018 को पूरे भारत मे लागू किया जाना है। 2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। 10 करोड़ बीपीएल धारक इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें। इसके अलावा शेष आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें