24/01/16

हाइपर टेंशन

हाइपर टेंशन

Hyper Tension
High Blood Pressure


हायपर टेंशन
भविष्य में हाइपर टेंशन एक महामारी का रूप ले सकती है। वर्ष 2030 तक हमारी एक तिहाई आबादी हायपरटेंशन की गिरफ्त में होगी, यह संख्या वर्ष 1980 से निरन्तर बढ़ रही है। वर्तमान में भारत के शहरी क्षेत्रों में 20 से 40 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 17 प्रतिशत जनसाधारण में हायपर टेंशन के रोगी हैं। हर तीन में से एक भारतीय को उच्च रक्तचाप, (हाई ब्लड प्रेशर) की समस्या है। बच्चों में भी यह समस्या देखी जा रही है।

1 टिप्पणी: