04/03/16

विकास की कुँजी

स्वास्थ्य कार्यक्रमों तक व्यापक तथा सरल पहुँच निरंतर विकास की कुँजी है।  

वर्तमान में मच्छर जनित संक्रामक रोग जीका का समाचार पिछले कई दिनों से वैश्विक मुख्यधारा में शीर्ष पर है। यह हमें दरिद्रता तथा रूग्णता एवं अस्वस्थता का गहरा गठबन्धन स्मरण करा रहा है, जहाँ अभावों में जीवन को ढोते मनुष्य ही सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं।
स्वास्थ्य कार्यक्रमों तक व्यापक तथा सरल पहुँच, निरंतर विकास की कुँजी
जी-7 के शीर्ष अधिवेशन द्वारा स्थापित निरन्तर विकास के ध्येय हमें स्मरण कराता है, समग्र विश्व की साझा जिम्मेदारी, जो हर हाल में मनुष्यता की मर्यादा तथा समानता की मूल भावना की रक्षा करें तथा दरिद्रनारायण की रोगों के दारुण अंत से रक्षा करें।

विस्तार से जानिए-
HTTP://ADPHEALTH.ORG/BLOG/17/ACCESS-TO-HEALTH-CARE-KEY-TO-SUSTAINED-DEVELOPMENT.HTML

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें