https://www.weforum.org/agenda/2020/03/bill-gates-epidemic-pandemic-preparedness-ebola-covid-19/
रोग स्थिती लगातार बिगड़ने से कृत्रिम संबल प्राणवायु-ऑक्सिजन संतृप्ति हेतु प्रदान किया गया। परिवार की प्रार्थना पर सहानुभूतिक प्लाविका उपचार की रणनीति अपनाई गई जो कि अपने आप में इस कोरोना संक्रमण के प्रति भारत में उपचार का प्रथम प्रयास/साधन बनी।
उपचार ग्रहण करने के पश्चात कोविड19 संक्रमित रोगी में स्वास्थ्य लाभ दिखाई देने लगा
..........................
...................................
निजी लैब्स की सूचि-
कोरोना वायरस परीक्षण-टेस्ट हेतु-
लिंक: https://updatedyou.com/covid-19-157-govt-private-labs/
वर्तमान कोरोना वायरस जो इस प्रकोप का कारण है 2003 में फैले संक्रामक सॉर्स वायरस से एक हद तक समरूप है-लगभग 80%।
सॉर्स वायरस की वेक्सीन-टीका संभाव्यत: कोरोना वायरस का उपचार बन सकेगी, इस आशा में बेलर कॉलेज में दर्जनों वैज्ञानिक दिन-रात परिश्रमरत हैं। टीका-प्रतिरोधक-वेक्सीन विकसित करना एक श्रमसाध्य कार्य है जो तीन चरणों में पूर्ण हो पाता है। इन वैज्ञानिकों के लिए प्रथम चरण पहले ही सम्पन्न हो चुका है, इसके पश्चात प्राणी-जीवों पर परीक्षण का चरण है।
हम इस मोड़ से काफी आगे हैं, सत्य ही हमारे पास, यहाँ-ह्यूस्टन में,
शीतलक के अन्दर,जो की तीव्रता से तैनात/प्रसारित किया जा सकता है
और वर्तमान में समस्त विश्व में कोरोना वायरस के प्रकोप से संक्रमित मनुष्यों हेतु संपुष्ट आधार होगा।
सबकुछ ठीक से संपादित होने पर यह टीका-वेक्सीन बाजार-मार्केट में डेढ़ से दो वर्ष के अन्दर उपलब्ध होगा।
आयुर्वेदिक औषधी: देशी गौदुग्ध-घृत, शुद्ध हल्दी, गिलोय, काली मिर्च। आहार में सात्विक भारतीय पूर्णाहार।
तामसिकता त्याग दें, भोजन-आहार सात्विक रखें।
स्वच्छता पर ध्यान दें।
भारत सरकार की अनुुशंषाऐं https://youtu.be/pvG4OiwoR2U
e&li
मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, एप केवल ताजा मामलों का पता लगाएगा और केवल उन्हीं लोगों को सतर्क करेगा जो संक्रमित व्यक्ति के आस-पास रहे हैं. एक सरकारी बयान में कहा गया है. ' यह एप आवाज के जरिये इस्तेमाल में आने वाली तकनीक से संकमितों का पता लगाने में मदद करेगा. इसमें अति आधुनिक ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, एल्गोरिदम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग शामिल है. यह एप 11 भाषाओं में उपलब्ध है. इसे एंड्रियोड और ioS दोनों प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है. आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति चिकित्सा परीक्षण के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो संक्रमित व्यक्ति का मोबाइल नंबर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाए गए रजिस्टर में शामिल होगा और एप पर भी इस सूचना को अपडेट किया जा जायेगा. अब तक, देश में कुल 2,116 लोगों में कोरोनो वायरस संक्रमण का पता चला है, जिनमें से 150 ठीक हो गए हैं . दुनियाभर में करीब 50 हजार लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. भारत में 50 लोगों की अब तक कोरोना वायरस से मौत हुई है.
यह भी देखें:
https://hindime.net/aarogya-setu-app-kya-hai-hindi/
.....................................................
भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा कोरोना वायरस-कोविड19 द्वारा मानव संक्रमण के परीक्षण हेतु नवीन रणनीति की रूपरेखा घोषित की है ।
रेमडेसिविर
हमारे पास स्पष्ट साक्ष्य है कि विशेष औषधि कोरोनावायरस के संक्रमण के उपचार में सहायक है। वैश्विक चिकित्सालयों में संक्रमण के लक्षणों के अंतराल को रेमडेसिविर द्वारा 15 से 11 दिनों में सिमटने के साक्ष्य प्रायोगिक स्थिति में मिले हैं-अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग। डॉ एन्थोनी फॉसी-राष्ट्रीय संक्रमण संस्थान- संक्रमण से आरोग्य प्राप्ति के अंतराल को कम करने में सकारात्मक प्रभाव।
औषधि जो इस विषाणु-वायरस को अँकुश लगा कर संक्रमित रोगी का उपचार करने में सक्षम है। हालांकि इसे 30% सफलता के साथ संपूर्ण व अचूक मानना अपरिपक्वता होगी। इसके साथ ही कोविड19 के उपचार हेतु मलेरिया व एचआईवी की औषधि भी परीक्षित हैं जो विषाणु पर आक्रामक होने के साथ प्रतिरोधकता को भी शांत करे, अर्थात आरंभिक संक्रमण में विषाणुनाशक व संक्रमण उत्तरार्ध में प्रतिरोधी संवेगी हो सके।
https://www.bbc.com/news/health-52478783
........................................
भारत में 2 मई से ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल-मुँबई द्वारा जापान में उपचारार्थ फेविपिराविर ड्रग का परीक्षण कोविड19 संक्रमित रोगियों हेतु भारत में किए जाने की अनुमति प्राप्त कर महत्त परीक्षण आरम्भ किया गया।
.......................................
सामान्य समय में प्रति वर्ष लगभग तीस लाख मनुष्य प्रदूषण के कारण प्राण हार जाते हैं
On what "90 % effective" means in the context of the Pfizer vaccine
https://www.quora.com/q/coronavirus?__ni__=0&__nsrc__=4&__snid3__=13783789927&__tiids__=15006364
10 variant names…
Original Covid virus found in China (Wuhan) in December 2019
Alpha variant: B.1.1.7 variant spotted in the UK (Kent) in September 2020
Beta variant: B.1.351 variant first found in South Africa in May 2020
Gamma variant: P.1 variant first spotted in Brazil in November 2020
Epsilon variant: B.1.427/ B.1.429 variant spotted in USA in March 2020
Zeta variant: P.2 variant found in Brazil in April 2020
Eta variant: B.1.525 variant found in multiple countries in December 2020
Theta variant: P.3 variant spotted in Philippines in January 2021
Iota variant: B.1.526 variant found in USA in November 2020
The World Health Organisation's move came after India objected to the B.1.617 mutant of the novel coronavirus being termed an "Indian Variant" in media reports with the Union Health Ministry pointing out that the UN's top health organ has not used the word "Indian" for this strain in its document.
Kappa variant: B.1.617.1 First found in India.
Delta variant: B.1.617.2 First found in India.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें